Class 12th NCERT - Biology Chapter - 1 Hindi ( जीवों में प्रजनन ) Removed From Syllabus For 24-2025

इस अभ्यास परीक्षण में अध्याय 1 (जीवों में जनन) जीव विज्ञान (BIOLOGY) से संबंधित वैकल्पिक प्रश्न दिए गए हैं।
 

आप अगर इस प्रैक्टिस टेस्ट को शुरू करना चाहते हैं तो नीचे दिये गये स्टार्ट बटन पर क्लिक करके टेस्ट को स्टार्ट कर सकते हैं, कोशिश कीजिए की समय पर टेस्ट को कम्पलीट कर ले वरना टेस्ट ऑटोमैटिक सबमिट हो जाएगा और आपको आपका रिजल्ट प्राप्त हो जाएगा।

आपसे अगर कोई प्रश्न नहीं बन रहा तो आप उस प्रश्न को स्किप कर सकते हैं और बाद में वापस आकर उस प्रश्न को कर सकते हैं अगर समय बचा रहता है तो।

जैसे ही आप स्टार्ट बटन पर क्लिक करेंगे, एक नया पेज खुलेगा जिसमें प्रश्न और उसके ऑप्शंस दिये होंगे। ऑप्शंस के नीचे दो बटन्स होंगी - 
1- Previous - इस बटन का उपयोग करके आप पीछे के प्रश्न पर जा सकते हैं, अगर पिछले प्रश्न नहीं होंगे तो ये बटन ऑटोमैटिक डिसएबल हो जाएगी।
2- Save Next - इस बटन का उपयोग करके आप आगे के प्रश्न पर जा सकते हैं, अगर आगे प्रश्न नहीं होंगे तो ये बटन ऑटोमैटिक डिसएबल हो जाएगी।  

3- Question Buttons - अगर मान लीजिए टोटल 20 प्रश्न हैं टेस्ट में तो 20 बटन्स होंगी, अगर आप ने किसी प्रश्न का जवाब नहीं दिया है उस प्रश्न की बटन का कलर रेड (लाल) रहेगा और जिन प्रश्नों के जवाब आपने सेलेक्ट कर लिए हैं उनका कलर ग्रीन (हरा) हो जाएगा। आप इन बटन्स का प्रयोग करके किसी भी प्रश्न पे डायरेक्ट जा सकते हैं।

4- Submit Exam - सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपका टेस्ट सबमिट हो जाएगा और रिजल्ट एक पॉपअप में आपके स्क्रीन के सामने आ जाएगा।

 

रिजल्ट पॉपअप में आपको प्रश्न और आपके द्वारा सेलेक्ट किया गया ऑप्शन और सही ऑप्शन दोनों दिखेंगे, वहाँ पर दो बटन्स होंगी एक Retry और दूसरी Close

Retry - इस बटन पर क्लिक करते ही आपका टेस्ट फिर से शुरू हो जाएगा।

Close - बटन पर क्लिक करते ही आप टेस्ट स्क्रीन बाहर होम पेज पर रीडायरेक्ट कर दिये जाएँगे।

 

शुभकामनाएँ !

क्या आप इस टेस्ट को स्टार्ट करने के लिए तैयार हैं?

START

About Vishal Mishra

Technical Xperrt

Last Updated

March 13th, 2024 08:08 PM

Category

class-12-ncert

Author

Vishal Mishra

Share