Scheme: लखपति दीदी योजना के उद्देश्य और फ़ायदे - कौन अप्लाई कर सकता है।

 

लखपति दीदी योजना (Lakhpati Didi Yojna) - केंद्रीय वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सितारमण ने अपने अंतरिम बजट 2024 के भाषण में लखपति दीदी योजना के बारे में घोषणा करते हुए इसके लक्ष्य को बढ़ा दिया था, आज इस आर्टिकल में हम भारत सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के बारे में बात करेंगे। इस योजना के फ़ायदे क्या हैं, इस योजना का लाभ किसे मिल सकता है और उसके लिए पात्रता क्या है। 

 

इसके बारे में -

 

लखपति दीदी स्कीम एक तरह से कौशल विकास प्रशिक्षण (Skill Development Training) प्रोग्राम है, इस योजना में भारत सरकार महिलाओं की स्किल को डेवलप करने के लिए प्रोग्राम चलाती है, इसमें महिलाओं को ट्रेनिंग दी जाती है और उन्हें अपना बिज़नेस शुरू करने के योग्य बनाने के साथ साथ आर्थिक मदद भी मुहैया कराई जाती है, जिससे की उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो और वो अपनी आर्थिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सक्षम बने। इस योजना के तहत महिलाओं को LED Bulb बनाने, प्लंबिंग, ड्रोन संचालन और उसकी मरम्मत और कई अन्य कार्यों के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए हितग्राही महिला को किसी ना किसी स्वयं सहायता समूह के साथ जुड़ना अनिवार्य है। 

 

आवेदन करने की प्रक्रिया -

 

इस योजना से जुड़ने के लिए सरकार ने किसी क़िस्म की उम्र सीमा को तय नहीं किया है, किसी भी उम्र की महिला इस योजना के तहत प्रशिक्षण लेने के लिए पात्र है, लेकिन इस योजना का हितग्राही बनने के लिए महिलाओं को किसी स्वयं सहायता समूह के साथ जुड़ना होगा। स्वयं सहायता समूह से जुड़ने के बाद महिलायें अपने बिज़नेस प्लान को तैयार कर सकती हैं इसके बाद उसे समूह के माध्यम से बिज़नेस प्लान और आवेदन सरकार के पास भेजा जाएगा। यदि सरकार ने आवेदन को स्वीकार कर लिया तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के तहत कई राज्यो में 5 लाख तक का व्याज मुक्त ऋण भी दिया जाता है। 



इस योजना की हाईलाइट्स -

 

योजना का नाम लखपति दीदी योजना 
योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2023 में 
योजना का उद्देश्य इसके तहत 3 करोड़ महिलाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और व्यवसाय के लिए आर्थिक मदद प्रदान करना।
योजना की पात्रताकिसी भी आयुसीमा की भारतीय महिलायें जो किसी स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई हैं।
योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन किया जा सकता है।

 

अनिवार्य दस्तावेज  - 

 

  1. आधार कार्ड 
  2. पैन कार्ड 
  3. निवास प्रमाण पत्र 
  4. इनकम सर्टिफिकेट 
  5. मोबाइल नंबर (जो की समूह में रजिस्टर्ड हो)
  6. बैंक खाते की जानकारी (बैंक पासबुक)
  7. पासपोर्ट साइज फोटो 
  8. ईमेल आईडी 

 

इस योजना के फ़ायदे - 

 

  • इस योजना में व्यवसाय की शुरुआत करने के लिए आपको प्रशिक्षित किया जाता है।
  • व्यापार की बाज़ार तक पहुँच बनाने के लिए एवं व्यापार की नीति निर्धारित करने में मदद की जाती है।
  • इस योजना में व्यापार को शुरू करने के लिए लगने वाली लागत के लिए आपको व्याज मुक्त ऋण भी दिया जाता है।
  • इस योजना के हितग्राही को कम खर्च में इंश्योरेंस कवरेज देने की भी सुविधा है।

 

लखपति दीदी योजना की वजह से लगभग 1 करोड़ महिलायें पहले ही लखपति बन चुकी हैं और वित्त मंत्री निर्मला सितारमण ने अपने बजट भाषण में इस लक्ष्य को बढ़ा कर 3 करोड़ किया है। अब सरकार लगभग 2 करोड़ और महिलाओं को इस योजना में शामिल करके प्रशिक्षित करेगी। 

 

ह्वाट्सऐप चैनल पर जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें। 

About Taiyari Team

हमारा उद्देश्य है कि चाहे वो यूपीएससी का एस्पिरेंट हो या फिर कक्षा 6 का विद्यार्थी, Online Taiyari सभी के लिए उपयोगी हो इसीलिए हम पूरी रिसर्च करने के बाद ही कोई भी आर्टिकल लिखते हैं या फिर कोई मॉक टेस्ट बनाते हैं।



हमारी टीम के बारे में - UPSC एस्पिरेंट्स, NEET क्वालिफाइड, GATE क्वालिफाइड और इंजीनियर्स हैं।

Last Updated

February 10th, 2024 09:25 PM

Category

schemes-and-finance-budget

Author

Taiyari Team

Share